एक और विवाद में फंसे Karan Bhushan Singh! काफिले में चल रही कार ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 भाइयों की मौत…

इस हादसे से लोगों में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है। आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीजेपी नेता के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी के अनियंत्रित होने से उसकी एक बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में अन्य एक राहगीर भी गंभीर रूप से हो गया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार घायल युवक की हालत काफी गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से ये पूरा हादसा हुआ है वह गाडी कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की बताई जा रही है। वहीं, हादसे में बीजेपी नेता के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों लोग कई मीटर दूर जा गिरे। साथ ही काफिले वाली गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। हालांकि, मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे से लोगों में आक्रोश का माहौल छाया हुआ है। आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया है। इस बीच घटना का संज्ञान मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई है। 

Related Articles

Back to top button