पुलिस के एस्कॉर्ट में कहां से आई फॉर्चूनर, काफिले की गाड़ियों पर उठ रहे सवाल

जिस फॉर्चूनर कार से एक्सीडेंट हुई उसपर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था। लेकिन नियमानुसार प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट नहीं लिखाया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का घमासान मचा हुआ है। इसी बीच गोंडा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले में चल रही एक फॉर्चूनर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों में से दो भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बड़ी बात यह है कि जिस फॉर्चूनर कार से एक्सीडेंट हुई उसपर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था। लेकिन नियमानुसार प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट नहीं लिखाया जा सकता है। काफिले की गाड़ियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में करण भूषण अब एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

हादसे में बीजेपी नेता के काफिले की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों लोग कई मीटर दूर जा गिरे। साथ ही काफिले वाली गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। हालांकि, मौके से काफिले में शामिल सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button