
किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर हुए हमले को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संगम नगरी प्रयागराज में भी डीएम ऑफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी की वही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की भी मांग की और राकेश टिकैत को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर हलमे और श्याही फेंके जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्य्क्ष अनुज सिंह अपने किसान साथियो के साथ डीएम ऑफिस का घेराव किया वही गेट न खोले जाने से नाराज किसान कार्यकर्ता डीएम ऑफिस के गेट पर ही बैठ कर नारेबाजी करने लगे , मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थोड़ी देर बाद एडीएम ने उनका ज्ञापन लिया । नाराज इन किसानों ने राकेश टिकैत को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की।









