
कर्नाटक के उडुपी जिले के शंकरपुरा के एक व्यक्ति जोसफ लोबो सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने छत के बगीचे में जापान का मशहूर मियाजाकी आम उगाया है.
जोसफ लोबो ने तीन साल पहले मियाजाकी आम का पौधा लगाया था. उन्होंने बताया कि पिछले साल पेड़ में बौर नहीं लगे थे, लेकिन इस साल उसमें सात फल लगे हैं.
आम की बागबानी को लेकर लोबो ने खुद बताया कि टेरेस गार्डन में स्पेशली मैंगो का बहुत वैरायटी है मियाज़ाकी, मियाज़ाकी दो लाख 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. इसे टैरेस गार्डन में उगाकर फल मेरे को मिला है.
इसके साथ में 200 से ज्यादा किस्म के फल है.जोसफ को लैंडस्केप बनाने में महारत हासिल है. वे खेती से जुड़े नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. उनके छत पर विदेशी फलों और फूलों के बागीचे उनके शौक की बानगी हैं.