
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही गांव के 104 लोग तेरहवीं की दावत खाने के बाद बीमार पड़ गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला।
पूरा मामला
घटना थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर जलीलपुर की है। गांव में तेरहवीं के अवसर पर भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। लेकिन भोज के कुछ घंटे बाद ही लोगों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखने लगे।
बीमार होने वालों की संख्या बढ़कर 104 तक पहुंच गई, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और पीड़ितों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। कुछ गंभीर मामलों को जिला अस्पताल रेफर भी किया गया है।
इलाज और जांच
गांव में ही एक अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया गया, जहां तुरंत दवाएं और देखभाल मुहैया कराई गई। स्वास्थ्य विभाग ने भोजन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।








