कासगंज : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले पर एएमयू छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च…

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कासगंज पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले को लेकर एकत्रित होकर कैंपस में से बाबे सैयद गेट तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एएमयू और जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने पीड़ित के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा और एक नौकरी की डिमांड की है।

वहीं, छात्र नेताओं ने आगे कहा कि योगी सरकार की ठोको नीति बनी हुई है। जोकि गुंडों के प्रति तो ठीक है, लेकिन अब तक कई घटनाएं ऐसी भी सामने आई हैं जहां पुलिस कस्टडी में लोगों की मौत हुई है। कहीं ना कहीं पुलिस वेशभूषा में योगी के गुंडे काम कर रहे हैं। आगे कहा, परिवार को निष्पक्ष न्याय मिलना चाहिए। अगर जल्द ही डिमांड नहीं मानी गई तो एएमयू के छात्र आगे बढ़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button