UP T20 League के दूसरे सीजन का 10वां मुकाबला काशी रूद्राज (KR) और लखनऊ फॉल्कन्स (LF) के बीच खेला गया। जहाँ KR ने 3 विकेट से मैच में जीत लिया। आपको बता दें काशी रूद्राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए लकनऊ फॉल्कन्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए। वहीं 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KR की टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
शिवम मावी ने खेली जिताऊ पारी
काशी रूद्राज की तरफ से खेलते हुए शिव मावी ने नाबाद जिताऊ पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ छक्कों की बारिश की। मावी ने 20 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ यशोवर्धन सिंह ने 25 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 41 रन बनाए। वहीं बात करें लखनऊ फॉल्कन्स की गेंदबाजी की तो विपराज निगम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। जबकि प्रशांत चौधरी ने 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार- कृतज्ञ सिंह ने दोनों ने 1-1 विकेट निकाला।
प्रियम गर्ग की पारी टीम को नहीं जिता सकी
लखनऊ फॉल्कन्स टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन वह टीम की जीत के काम ना आ सकी। आपको बता दें प्रियम ने 39 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 60 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ समीर चौधरी ने 32 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली। काशी रूद्राज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुनील कुमार ने 3 विकेट निकाले। वहीं करन चौधरी के साथ शिवम मावी ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 2-2 विकेट निकाले। जबकि कप्तान करन शर्मा और बिहारी राय ने 1-1 विकेट निकाला।