
यूपी के कौशाम्बी जिले मे करारी थाना के किल नहाई नदी के पास रेप के बाद हत्या के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है,बाइक से जनपद छोड़कर अपराधी राजेंद्र सरोज भागने की फिराक में था,मुखबिर की सूचना पर सीओ मंझनपुर और एसओजी ने घेराबंदी किया,तभी पुलिस के ऊपर अपराधी राजेंद्र सरोज ने तमंचे से फायर कर दिया,पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अपराधी के पैर में गोली लग गई,पुलिस ने राजेंद्र सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिला अस्पताल में उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 16 अप्रैल को चरवा थाना इलाके में एक युवती का शव मिला था जिसकी पुलिस जांच कर रही थी उसी मामले में राजेंद्र सरोज को पुलिस ने धर दबोचा है बताया जा रहा है कि राजेंद्र सरोज ने एक लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था और उसके बाद लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और युवती को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया था।
उसी मामले में पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी और आज सुबह पुलिस को सफलता मिल गई है फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया गया था एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि 302 का मुकदमा पहले दर्ज किया गया था अब उसी मुकदमे में 376 भी बढ़ाया जाएगा और एनएसए की कार्यवाही भी आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी युवती करारी थाना इलाके के अड़हरा गांव की रहने वाली थी।