
कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में बीती रात घर के अंदर सो रही एक महिला की गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की छानबीन शुरू कर दी लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। महिला की हत्या से गांव में हड़कंप का माहौल है।
मामले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आज सुबह पश्चिम शरीरा पुलिस को सूचना मिली कि अमीना गांव में एक महिला मृत अवस्था में मिली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। उसका शव बेड पर पड़ा हुआ है। पुलिस घटना के बाबत पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।