
Kavya maran dating: जाने माने और देश के सबसे महंगे म्यूज़िक कंपोजर में से एक अनिरुद्ध रविचंदर और सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन चर्चा में हैं। वैसे अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन तो नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के बीच इसकी चर्चा जोरों पर है। बता दें अनिरुद्ध साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नामी गिरामी नाम हैं और उन्होंने तेलुगु, तमिल फिल्मों में म्यूज़िक दिया है। बॉलीवुड में उनकी एंट्री शाहरुख की फिल्म जवान से हुई इस फिल्म में भी म्यूजिक काफी धांसू था जो काफी पॉपुलर हुआ था।
कौन हैं काव्या मारन
काव्या मारन की बात करें तो काव्या फेमस बिजनेस टायकून कलानिधि मारन की बेटी हैं। जिन्हें आप IPL के मैचों में सनराइजर्स के मुकाबलों में स्टेडियम में नजर आती हैं। काव्या सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन और CEO हैं। काफी टाइम से सोशल मीडिया का मार्केट इस चर्चा से भरा पड़ा था कि काव्या अनिरुद्ध को डेट कर रही हैं। इस बारे में जब विस्तार से अनिरुद्ध की टीम से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी खबरों को सीधे तौर पर नकार दिया।
कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर
अनिरुद्ध रविचंदर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे एक्टर रवि राघवेंद्र के बेटे हैं उनका जन्म 16 अक्टूबर 1990 को हुआ था। पॉपुलर सॉन्ग वाय दिस कोलावेरी डी गाने को रविचंदर ने ही कंपोज़ किया था। एक्टर में बॉलीवुड को भी सॉन्ग दिया है। शाहरुख की फिल्म जवान में उन्होंने बेहतरीन गाने दिए। जिसकी उन्होंने अच्छी-खासी फीस भी ली उन्होंने पूरे 10 करोड़ रुपए लिए। इस मामले में उन्होंने प्रीतम और ए.आर रेहमान को भी पीछे छोड़ दिया।