Delhi: केजरीवाल बोले- बीजेपी कर रही सत्ता का दुरुपयोग, अच्छे कामों को रोकने का हो रहा प्रयास

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस की और बीजेपी पर और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में चल रही अपना सरकार की जमकर तारीफ भी की इसी के साथ उन्होंने अपने कामों को भी गिनाया.

Desk: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस की और बीजेपी पर और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में चल रही अपना सरकार की जमकर तारीफ भी की इसी के साथ उन्होंने अपने कामों को भी गिनाया.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को ठीक किया है. उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में चल रही फ्री योगा क्लास बंद की गई.

उन्होंने कहा कि 11 महीने से योगशाला शानदार चल रही थी. योगा क्लास बंद नहीं होंगी. बीजेपी योगा क्लास नहीं बंद करा पाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था है. बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. भीख मांगकर योग शिक्षकों को पैसा दूंगा. केजरीवाल ने कहा इसका हिसाब जनता करेगी.

Related Articles

Back to top button