
Desk: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेस की और बीजेपी पर और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में चल रही अपना सरकार की जमकर तारीफ भी की इसी के साथ उन्होंने अपने कामों को भी गिनाया.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 1, 2022
➡मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal की प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को ठीक किया- केजरीवाल
➡दिल्ली में फ्री योगा क्लास बंद की गई- केजरीवाल
➡11 महीने से योगशाला शानदार चल रही थी- केजरीवाल#Delhi @CMODelhi @AamAadmiParty pic.twitter.com/iCMEybjiIP
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को ठीक किया है. उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में चल रही फ्री योगा क्लास बंद की गई.
उन्होंने कहा कि 11 महीने से योगशाला शानदार चल रही थी. योगा क्लास बंद नहीं होंगी. बीजेपी योगा क्लास नहीं बंद करा पाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था है. बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. भीख मांगकर योग शिक्षकों को पैसा दूंगा. केजरीवाल ने कहा इसका हिसाब जनता करेगी.









