लखनऊ : केजरीवाल फूंकेंगे चुनावी बिगुल, रोजगार गारंटी रैली में युवाओं को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, हर राजनीतिक दल रैलियों में बयानबाजी, परियोजना के उद्घाटन और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर लखनऊ के स्मृति उपवन मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, हर राजनीतिक दल रैलियों में बयानबाजी, परियोजना के उद्घाटन और मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर लखनऊ के स्मृति उपवन मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

केजरीवाल के साथ पार्टी के अन्य बड़े नेता भी इस महारैली में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में नौजवानों को कैसे रोजगार मिलेगा। बता दे कि यह रैली पहले 28 नवंबर, 2021 को होनी थी, लेकिन टीईटी परीक्षा के कारण रद्द कर दी गई।

इससे पहले पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और10 लाख नौकरियां पैदा करने और बेरोजगारों को 5,000 रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा किया था। ऐसे में अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर इसका एलान कर सकते है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया की यह रैली यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव का आधार बनेंगी।

Related Articles

Back to top button