केशव मौर्या का बड़ा आरोप, स्वामी प्रसाद मौर्या का सपा में आना भाजपा की रणनीति

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या का सपा में शामिल होना हो सकती है भाजपा की रणनीति, समाजवादी पार्टी ने हमारा झंडा तक नहीं लगाया

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने इस बार भाजपा की राह पर चलते हुए छोटे छोटे तमाम दलों के साथ गठबंधन कर के चुनाव में प्रतिभाग किया लेकिन फिर भी पराजय का मुँह देखना पड़ा. समाजवादी पार्टी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 125 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज़ कर पायी. चुनाव बीतने के साथ ही गठबन्धन के दलों में फुट नज़र आने लगी है. समाजवादी गठबंधन में सम्मिलित महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्या ने सपा पर ही हार का ठीकरा फोड़ दिया है.


भाजपा से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर महान दल के अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशंका है कि स्वामी का सपा में आना भाजपा की रणनीति हो सकती है.


महान दल के अध्यक्ष का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने हमारा इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया. सपा नेताओं ने हमारी पार्टी का झंडा तक नहीं लगाया. चुनाव व्यस्तता के कारण हम अखिलेश यादव तक से नहीं मिल सके, महान दल का वोट सपा में पूरी तरीके से शिफ्ट नहीं हो पाया.


गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व कहा था कि बड़े दलों के साथ गठबंधन में उनका अनुभव ठीक नहीं रहा था जिसके कारण इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश के तमाम छोटे छोटे दलों के साथ गठबंधन किया. इस गठबंधन में महान दल, ओमप्रकाश राजभर की सुभसपा जयंत चौधरी की आरएलडी शामिल थी. इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी ने कुछ खासा कमल नहीं किया लेकिन 2017 के चुनाव के अपेक्षा सपा की सीटें ढाईगुना बढ़ी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने 47 सीटे जीती थी

Related Articles

Back to top button