अखिलेश पर हमलावर हुए केशव मौर्य, बोले- ‘2024 में उनका कोई भी सांसद चुनकर नहीं जाएगा’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पटना में रैली करने जा रही है, 2024 में उसका एक भी सांसद चुनकर नहीं आएगा. साल 2019 के दौरान सांप नाथ, नागनाथ, जालिया नाथ सब एक हो गए थे बावजूद इसके हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आए.

मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फर्रुखाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 में अखिलेश यादव का कोई भी सांसद चुनकर नहीं जाएगा. सपा की सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने दलितों का दमन करने का काम किया था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी पटना में रैली करने जा रही है, 2024 में उसका एक भी सांसद चुनकर नहीं आएगा. साल 2019 के दौरान सांप नाथ, नागनाथ, जालिया नाथ सब एक हो गए थे बावजूद इसके हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आए.

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के चार करोड़ गरीबों को आवास दिया. 80 करोड़ लोगों को राशन दिया गया. 50 करोड़ से अधिक लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खोला गया. साथ ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि भी केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को दी गई. हर घर में नल से जल की व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी. 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रही है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन को लेकर एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 100 में 75% हमारा है बाकी 25% में सभी का बंटवारा है. 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलेगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा. अखिलेश यादव से आजमगढ़ की सीट भी हम लोगों ने छीन लिया और उनके चाचा आजम खान से भी रामपुर की सीट हम लोगों ने छीन ली.

Related Articles

Back to top button