घोसी के घमासान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य- सपा में खलबली मची हुई है

'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि जब भी कोई अच्छा काम होगा इस देश में वह कांग्रेसियों को खराब लगता है.

डिजिटल डेस्क- घोसी उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य बोले कि नतीजे तो किसके पक्ष में आएंगे यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा. आज की तिथि में मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की घोसी की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है दारा सिंह चौहान जी के साथ है. भाजपा गठबंधन प्रत्याशी बड़े स्तर से घोसी विधानसभा का उपचुनाव जीत रहे है. सपा में खलबली मची हुई है शुरू-शुरू में सिपाहियों को लगने लगा था कि वह वहां चुनाव में सफल हो जाएंगे लेकिन वहां की जनता ने जब आंकलन किया और वहां की जनता ने भी प्रचार किया और प्रचार प्रसार में उन्हें यह ध्यान में आया कि समाजवादी पार्टी को वोट देने का कोई मतलब नहीं है अपना वोट खराब करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देना कमल के फूल को वोट देना विकास को सुशासन को आमंत्रित करना है.निश्चित तौर से जब से भाजपा देश और प्रदेश में आई है गरीबों का भरोसा किसानों का भरोसा पिछड़े वर्ग का भरोसा अनुसूचित वर्ग का भरोसा और पसमांदा मुस्लिम हो का भी भरोसा और सामान्य वर्ग का तो भाजपा को माना जाता है.आज एक बात साफ तौर पर कह सकता है की घोड़ी उपचुनाव हम भारी मतों से जीत रहे हैं.

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर अधीर रंजन पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि जब भी कोई अच्छा काम होगा इस देश में वह कांग्रेसियों को खराब लगता है और उनको अच्छा लगे वह काम नहीं किया जाएगा जो देश के लिए अच्छा होता है वह काम किया जाता है.पूर्व राष्ट्रपति के नेतृत्व में अगर कोई कमेटी बनी है और नेता प्रतिपक्ष के नाते उन्हें सदस्य बनाया गया था तो उनको सम्मान मिला था और अपने जो सुझाव थे विचार थे यह निर्णय अच्छा है या खराब है वह कमेटी के सामने रखते.क्योंकि यह रिपोर्ट संसद में जानी है और संसद में फिर उसे पर चर्चा होनी है और चर्चा होने के बाद एक बड़ा कदम जो देश के हित में उठाया जा रहा है.गरीब के लिए उठाया जा रहा है.विकास के लिए जो जरूरी है वह उठाया जा रहा है. रोज-रोज चुनाव पैसे की बर्बादी करना है पूरे सिस्टम पंगू बनाकर रख दिया जाता है और गरीब को उसमें सबसे ज्यादा नुकसान होता है. यह निर्णय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो लिया गया है जितना अधिक स्वागत किया जाए प्रशंसा किया जाए उतना कम है.

एमके स्टालिन के बेटे के बयान पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धर्म के मामले में राजनीतिक दल के किसी भी नेता को बोलने का अधिकार नहीं है.यह संतों का विषय है धर्मचारियों का विषय है.इसलिए धर्म के मामले में वही बोल जिनको इस पर बोलने का अधिकार है.धर्म के बारे में जिसको बोलना है तो वह अपना-अपना शास्त्र के हिसाब से अपनी बात रखी की कौन श्रेष्ठ है. कौन श्रेष्ठ नहीं है कौन अच्छा है कौन बड़ा है.इसमें राजनीतिक बयान बाजी केवल सामाजिक विद्वेष पैदा करने की कोशिश है इस प्रकार के बयान को कहीं पर भी मानता नहीं दी जा सकती है. इसका कोई समर्थन नहीं कर सकता यह अभियान शुद्ध रूप से समाज में विवाद खड़ा करने की असफल कोशिश है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जो बयान वह कहते हैं वह बयान उनके नेता देते हैं.

Related Articles

Back to top button