केशव प्रसाद मौर्या बोले सरकार ने 100 दिनों के लक्ष्य को किया पूरा, उपलब्ध कराये 1 लाख आवास

डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्या ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चर्चा की. योगी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को बताया. इस मौके पर उन्होंने सरकार की सड़क योजना, आवास योजना, और खेलो इंडिया जैंसे कई मुद्दों पर सरकार की सफलताओं को गिनाया.

100 दिन पुरे होने पर केशव प्राद मौर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सरकार ने 100 दिन में तय किये गए लक्ष्यों को पूरा कर लिया है. इन 100 दिनों में हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख लोगो को आवास उपलब्ध कराये हैं. जबकि सीएम आवास योजना के तहत 8 लाख आवास बन रहे हैं. आवास योजना के अंतर्गत 8200 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चूका है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आगे कहा कि स्वयं सहायता समूह के 50000 खातों में पैसा भेजा गया साथ ही 50141 नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया हैं. महिला सामर्थ्य योजना के अंर्तगत 3 कलस्टर योजना की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 5000 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया गया. उन्होंने बताया की खेलो इंडिया के तहत सरकार 3000 खेल मैदान बनाने का काम कर रही है. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी भी मौजूद रहीं.

Related Articles

Back to top button