
उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी हुई है. प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री अलग-अलग देशों में राज्य सरकार की नीतियों को बताने और इन्वेस्टर्स को यूपी में निवेश करने के लिए रिझाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बुधवार को वो नीदरलैंड जा रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तमाम निवेशकों से सुखद फीडबैक प्राप्त हो रहा है जो राज्य में निवेश लाने के हमारे सफल प्रयास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आज हर राज्य गुजरात मॉडल की बात कर रहा है. हमारा भी प्रयास यही है कि यूपी को गुजरात मॉडल जैसा बनाया जाए.
वहीं निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. इस जीत से राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और विकास के कार्य और तेजी और सुगमता के साथ हर जरूरतमंद तक पहुंचेंगे.
मंगलवार को डिप्टी सीएम ने सपा पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर कहा कि नेताजी के देहांत के बाद मैनपुरी को सपा से सहानुभुति थी जिस वजह से इन्हे ये जीत मिली. उन्होंने प्रदेश की राजनीति में सपा के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए यह दावा किया कि यूपी में सपा का राजनीतिक भविष्य बेहतर नहीं है. उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा के गुब्बारे में हवा ज्यादा है, ये हवा जल्द निकल जाएगी.









