एक्स पर पोस्ट कर समाजवादी पार्टी पर केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, बोले- सपा का PDA बहुत बड़ा धोखा है…

केशव ने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई होगी. आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पाएंगे. सपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में इस समय राजनीतिक गलियारों में नेताओं के बीच में जुबानी जंग देखने को खूब मिल रही है. बीते दिनों में बीजेपी के नेताओं और सपा नेताएं के बीच में खूब वार-पलटवार का दौर देखने को मिला. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट करके सियासी सरगर्मियों को फिर से बढ़ा दिया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा का PDA बहुत बड़ा धोखा है. कांग्रेस का मोहरा हैं अखिलेश यादव.क्या PDA में अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता नहीं है. अयोध्या की सपा नेता द्वारा बलात्कार का शिकार हुई बेटी नहीं है,मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने आपकी असलियत ने PDA का दुश्मन बना दिया है,जिसका करारा जवाब 2027 में जनता देगी.

केशव ने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई होगी. आपके सांसद ऐसे अपराधियों को नहीं बचा पाएंगे. सपा को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button