निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, देरी के लिए इन्हे बताया जिम्मेदार

यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब की है। लखनऊ बेंच ने अगली तारीख 20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने पर रोक लगाई है।

निकाय चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए बीजेपी तैयार है। केशव प्रसाद मौर्य ने निकाय चुनाव में देरी के लिए सपा को जिम्मेदार बताया है। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा की नीयत खराब लगा रही है, सपा अडंगा लगा रही है। उन्होने कहा कि हम समय से चुनाव चाहते हैं, कोर्ट के हर आदेश का सरकार पालन करेगी। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलत हुए उन्होने कहा कि हमारी मंशा जिसका जो हक है उसे दिलाने की है लेकिन सपा की मानसिकता दलित और पिछड़ा विरोधी है।

यूपी निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब की है। लखनऊ बेंच ने अगली तारीख 20 दिसंबर तक अधिसूचना जारी करने पर रोक लगाई है। इससे पहले सोमवार को हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान पर रोक लगाई थी। बता दे, निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद निकाय चुनाव के तारीखों के ऐलान पर रोक लगा दी थी।

उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। भारतीज जनता पार्टी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी योजना बना रही है। पार्टी बूथ लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की योजना बना रही है। भाजपा इस चुनाव के लिए कई बड़े बदलाव करने की रणनिति पर भी काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button