‘चोर को सब चोर नजर आते हैं’ राहुल के बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार!

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज बहराइच दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर तीखा पलटवार किया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज बहराइच दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर तीखा पलटवार किया। मौर्या ने कहा कि “चोर को सब चोर ही नजर आते हैं”, और राहुल गांधी के वोट चोर, आइटम बम और हाइड्रोजन बम जैसे बयानों पर कड़ा विरोध जताया।

राहुल गांधी के वोट चोर के मुद्दे ने प्रदेश और देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। राहुल ने बिहार में तेजस्वी यादव के साथ मिलकर वोट अधिकार यात्रा निकाली थी, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला। इसके बाद बीजेपी खेमे में खलबली मच गई।

सिर्फ विपक्ष पर ही नहीं, मौर्या ने अधिकारियों पर भी सख्ती दिखाई। बहराइच में आयोजित बैठक में कुछ अधिकारियों के समय पर न पहुँचने पर उन्होंने एक दिन की तनख्वाह काटने का आदेश दिया। इस दौरे में केशव प्रसाद मौर्या ने चुनावी समय में प्रशासन और पार्टी दोनों को कड़ा संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button