
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से खाकी को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही द्वारा छात्रा ले साथ छेड़छाड़ की गयी। आरोपी सिपाही द्वारा छात्रा की इंस्ट्राग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसके फ्रेंड्स और जानने वालों को अश्लील फोटो और वीडियों भेजे गए। छात्रा ने बताया कि कालेज जाते समय सिपाहसका पीछा करता तह और छेड़खानी करने की कोशिश करता था।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हरिओम के खिलाफ छात्रा द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत मिली है, छात्रा ने बताया कि वह कंपटीशन की तैयारी कर रही है और रास्ते में आते- जाते वक्त सिपाही हरिओम उसके साथ छेड़खानी करता था।
बरेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के खिलाफ छात्रा ने छेड़खानी की तहरीर दी है। पुलिस ने इस पूरे मामले छात्रा के द्वारा दी गौ तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही हरिओम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन कर आरोपी के खिलाफ क़ानूनी करवाई की जाएगी।