
डिजिटल डेस्क: भोजपुरी में खेसारी लाल के गाने इन दिनों बवाल मचा रहें हैं. इस बीच खेसारी और यामिनी सिंह की जोड़ी काफी कमाल मचा रही है. आज सुबह ही खेसारी और यामिनी सिंह का गाना ‘तेल’ रिलीज किया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब से जारी किया गया है. इसे खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने गाया है जो लोगों को भा रहा है.
तेल के वीडियो को नाईट थीम पर शूट किया गया है. जिसमें खेसारी और यामिनी सिंह शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनो की हॉट केमिस्ट्री देखते बन रही है. वही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कहती है कि आपने कमर में दर्द दे दिया है और उसके बाद फिर से पास आने की बात कर रहे हैं. इस पर सिंगर कहते है कि आओ तेल लगा दें सरसो के दर्द मिटा दें कल परसों के. इसी के साथ खट्टी मिट्ठी लाइन्स के साथ गाने की शुरुआत होती है.
वीडियो में दोनों को शानदार लुक में देखा जा सकता है. खेसारी के लुक की बात करें तो जींस और शर्ट में नज़र आ रहे हैं.एक्ट्रेस को साड़ी में देखा जा सकता है जो कि इस लुक में कहर ढा रही है. गाने में जबरदस्त म्यूजिक दिया गया है. जिसे जो भी सुन रहा है वो कई बार सुन रहा है. संगीक फैंस को झुमने पर मजबूर कर रहा है.
गाने तेल को खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने गाया है. जिसे की काफी पसंद किया है. वीडियो को खेसारी और यामिनी सिंह पर फरमाया गया है. इसका संगीत शुभम राज ने दिया है. इसके लिरिक्स पवन पाण्डेय ने लिखे है. टीम संजू ने इसका वीडियो निर्देशित किया है. आपको बता दे कि खेसारी लाल और यामिनी की जोड़ी इन दिनों जमकर वायरल है. जो गाने भी दोनो के आ रहे है उसको हिट होना ही है.