हार के डर से हिंसा का सहारा लेना किसकी पुरानी रणनीति… बहराइच हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

बहराइच में साम्प्रदायिक बवाल के साथ यूपी की सियासत में भी बवाल मचा हुआ है। विपक्षी नेताओं की तरफ से लगातार बीजेपी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया जा रहा है। इसी बीच सपा मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि चुनाव का आना और साम्प्रदायिक माहौल का बिगड़ जाना, ये इत्तेफाक नहीं है।

अखिलेश यादव ने X पर किया पोस्ट

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है। हार के डर से हिंसा का सहारा लेना किसकी पुरानी रणनीति है। यह सब जानते हैं। यह उप चुनाव की दस्तक है। अखिलेश ने आगे कहा कि दिखावटी क़ानून-व्यवस्था की जगह अगर सरकार सच में पुख़्ता इंतज़ाम करे तो सब सही हो जाएगा। लेकिन ऐसा तब ही होगा जब ये सरकार चाहेगी।

10 सीटों पर होना है उपचुनाव

दरअसल, यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के साथ सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में बहराइच में शनिवार देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक बवाल को अखिलेश यादव ने उपचुनाव से जोड़कर बड़ी बात कह दी है।

Related Articles

Back to top button