अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के मोहल्ला मामूदनगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ एक महिला को अपने पति से मीट लाने की कहना इतना भारी पड़ गया कि उसके सिर फिरे पति ने रमजान के इस पवित्र माह में उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी सिटी कुलदीप सिंह फॉरेंसिक टीम व इलाका पुलिस के साथ पहुँच गए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर लिए और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर पुलिस ने आरोपी पति को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ़्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना रोरावर इलाके के मोहल्ला मामूदनगर गली नंबर 5 निवासी सगीर अपनी 30 वर्षीय पत्नी गुड्डो और 3 बच्चों के साथ रहता है. मुर्गा काटकर मीट बेचने का काम करता है. सगीर की बेटियों ने बताया है कि रविवार की देर शाम अम्मी (गुड्डो) ने पिता (सगीर) से मीट लाने के लिए बोला तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके चलते सगीर ने अपनी पत्नी गुड्डो की मुर्गा काटने वाले चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी.
मृतका के बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आसपास के लोगों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका की बेटी ने सारा मंजर अपनी आंखों से देखा और उसने बताया कि मम्मी पापा में मीट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते पापा ने मम्मी की गर्दन काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.