
डिजिटल डेस्क- नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.क्योंकि दोनों ही देश दुनियाभर में अपने अलग-अलग ऐजेंडे की वजह से काफी ज्यादा फेमस रहे हैं, वो कहावत सुनी होगी,आपने कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. किम जोंग और पुतिन की मुलाकात को लेकर भी कुछ यहीं कहा गया था.
दुनियाभर की मीडिया ने अलग-अलग एंगल से किम जोंग और पुतिन के मुलाकात की बातें कहीं और लिखी. जी-20 के कुछ समय बाद हुई इस मुलाकात पर लोगों ने खूब दिमाग भी लगाया. खैर मुलाकात तो खास रही ही.साथ ही साथ दोनों ने जो डिनर किया वो भी काफी ज्यादा स्पेशल रहा.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन की तरफ से आयोजित किए गए इस डिनर में केकड़े की पकौड़ी थी और ग्रास कार्प मछली का सूप था.इसके अलावा स्पेशल मेनू में अंजीर के साथ बत्तख का सलाद था.
इसी के साथ ये भी बता दें कि रूस की तरफ से किम जोंग के लिए आयोजित किया गया ये दूसरा स्पेशल डिनर है. इससे पहले साल 2019 में किम ने अपनी यात्रा के दौरान और उनके सम्मान में एक राजकीय स्वागत समारोह आयोजित हुआ था.









