PM MODI के खिलाफ़ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी हुई बीजेपी में शामिल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने का ऐलान करने वाली महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने आज बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। वाराणसी लोकसभा सीट पर हिमांगी सखी ने 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सुर्खियों में आई थी। हिमांगी सखी को सबसे पहले हिंदू महासभा ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव में प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था, लेकिन हिंदू महासभा कुछ दिनो के पश्चात वाराणसी लोकसभा से चुनाव नही लड़ने का ऐलान किया। ऐसे में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

किन्नर महामंडलेश्वर को वाराणसी से चुनाव न लड़ने के लिए बीजेपी पदाधिकारियों ने मनाया

किन्नर महामंडलेश्वर मूल रूप से मुंबई की रहने वाली है, जो वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। हिमांगी सखी लगातार किन्नरों को उचित सम्मान दिलाने की बात कहती रही। वही पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद वह लगातार जनसंपर्क कर रही थी, तो वही बीजेपी के पदाधिकारी उन्हे मनाने में जुटे हुए थी। बीजेपी के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने हिमांगी सखी से मुलाकात कर उनकी मांगों को पीएम मोदी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बीजेपी पदाधिकारियों के अश्वासन के बाद हिमांगी सखी ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने का फैसला किया।

किन्नर महामंडलेश्वर ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा, दिया प्रचंड जीत का आशीर्वाद

वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन फार्म भरने के आखिरी तिथि और पीएम मोदी के द्वारा वाराणसी लोकसभा सीट पर तीसरी बार प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के पश्चात हिमांगी सखी को वाराणसी जिलाध्यक्ष और बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बुधवार को बीजेपी के लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाया। बीजेपी में शामिल होने के बाद किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का आशीर्वाद दिया। हिमांगी सखी ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा है, कि जिस वर्ग को किसी ने नहीं पूछा ऐसे किन्नर समाज को वह उनके लिए कार्य करेंगे साथ ही किन्नरों को ई-श्रम में जोड़ने का कार्य करने का वादा किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किन्नर समाज बोर्ड बनाया है, लेकिन हमारी मांग थी, कि किन्नर समाज लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में अपना नेतृत्व कर सके इसके लिए उनकी सीट आरक्षित किया जाए। बीजेपी के पदाधिकारियों ने हमे आश्वस्त किया है, कि चुनाव के बाद किन्नर समाज को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य किया जाएगा। पीएम मोदी और बीजेपी पदाधिकारियों पर मुझे भरोसा है, कि वह किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य करेंगे।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button