रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर चल रही चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। यह जोड़ी 14 अप्रैल को एक छोटे से निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गई लेकिन सोशल मीडिया पर दोनो की वेडिंग की तस्वीरें समाने आ रही है। और फैंस भी सोशल मीडिया पर जमकर इन तस्वीरों पर रियेक्ट कर रहें है।
वही दोनो की शादी की इन तस्वीरों में से एक तस्वीर खासा सुर्खियों में जिसमें रणवीर आलिया को किस कर रहें है। और अब दोनो की इस किस करने वाली तस्वीर को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहें है.. एक यूजर्स ने इस तस्वीर पर लिखा की फेरों से ज्यादा तो इन्होंने किस कर लिया शादी में।’
एक अन्य यूजर ने कंमेट कर लिखा, बेशर्मी की हद है ये कैसी शादी, न मंगलसूत्र न कन्यादान, न माथे पर बिंदी।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे बस भाई अब क्या अगली anniversary तक तुम लोग ये ही करोंगे.. जबकि एक यूजर ने लिखा, ये करने को तो पंडित जी ने नहीं बोला होगा। बता दे कि दोनों की इस तस्वीर को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।