पंजाब किंग्स से अलग हुए केएल राहुल, जानें किस टीम की तरफ से खेलेंगे IPL 2022

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने खुद को IPL 2022 की नीलामी से पहले पंजाब टीम से अलग कर लिया है। टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को बताया कि वो अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को बरकरार रखना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल ने टीम से अगल होने का फैसला कर लिया है। और वो उनके फैसले का सम्मान करते हैं।

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने खुद को IPL 2022 की  नीलामी से पहले पंजाब टीम से अलग कर लिया है। टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को बताया कि वो अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को बरकरार रखना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल ने टीम से अगल होने का फैसला कर लिया है। और वो उनके फैसले का सम्मान करते हैं।

पंजाब किंग्स ने कल केवल 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की थी। ऐसे में केएल राहुल की अनुपस्थिति निश्चित रूप से एक आश्चर्य की बात थी। पंजाब किंग्स ने कल मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये और अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

बताया जा रहा था कि पंजाब किंग्स राहुल के साथ बातचीत कर रहा था, लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से दूर जाना चाहते थे। ऐसे में टीम इंडिया के इस ओपनर को    दो नई  आईपीएल टीमों में से एक द्वारा चुना जा सकता है। बता दे कि अहमदाबाद और लखनऊ फ्रैंचाइजी के पास 25 दिसंबर तक का समय है कि वे अपनी पसंद के 3 खिलाड़ियों का चयन करें। 

Related Articles

Back to top button