जानिए जश्न-ए-आजादी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की मुख्य बातें

10 साल के कामों का हिसाब दिया. पीएम ने अपने भाषण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार से मुक्ति की अपील की.

दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया. तिरंगा फहराने के साथ पीएम मोदी ने देश को संबोधित भी किया. बता दें कि ध्वजारोहण से पहले पीएम ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी.श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम राजघाट गए थे.

पीएम के झंडा फहराने के बाद भारतीय सेना के दो हैलिकॉप्टर मार्क 3 ने वहां मौजूद दर्शकों पर फूलों की बारिश की. पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में बतौर प्रधानमंत्री आखिरी बार तिरंगा फहराया.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 10 साल का हिसाब दिया. पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर बात की.साथ ही अपने सरकार के 10 साल के कामों का हिसाब दिया. पीएम ने अपने भाषण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार से मुक्ति की अपील की.

पीएम मोदी ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए 2047 तक देश में स्वतंत्रता के 100 साल के जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए. इसके लिए उन्होंने आने वाले 5 सालों को काफी ज्यादा महत्वपू्र्ण बताया. साथ ही दावा भी किया 2024 में भी तिरंगा फहराएंगे.

नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दी. 5 सालों में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति का रुप बनेगा.
किराए के मकान में रहने वाले लोगों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी. तीसरा और सबसे अहम की देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे.

इसके अलावा अपने भाषण में पीएम मोदी ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया.बोले कि मणिपुर में मां बेटियों के साथ खिलवाड़ हुआ है. लोगों की जान गई. फिलहाल कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं. पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ हैं.

मणिपुर का रास्ता शांति के साथ निकाले. केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.और आगे भी करते रहेंगे.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में करीब 25 से ज्यादा बार मेरे परिवार जन शब्द का जिक्र किया.

Related Articles

Back to top button