
बैंककर्मियों ने किया दो दिवसीय बैंक हड़ताल का आहवान। 16 और 17 दिसम्बर को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी व अधिकारी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा में प्रेसकांफ्रेन्स कर दी हड़ताल की जानकारी। केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण किये जाने को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आहवान।
यूनियन का आरोप बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों सौपने की साजिश रच रही केंद्र सरकार। 16 दिसम्बर को निजीकरण की नीति के खिलाफ स्टेट बैंक मुख्य शाखा परिसर में 11 बजे करेंगे बड़ी सभा कर प्रदर्शन और 17 दिसम्बर को इंडियन बैंक हजरतगंज में होगा प्रदर्शन।