
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा श्री राम लला की प्रतिमा को विराजमान करने की तैयारिया तेजी से की जा रही है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश में राम उत्सव मनाए जाने को लेकर लोगो में उत्साह का माहौल है। तो वही देशभर से भगवान श्री रामलला को उपहार भेजा जा रहा है। धर्म की नगरी काशी से प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला को खिलौने भेजे जाने की तैयारी है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित देश के अनोखे बैंक से यह उपहार अयोध्या भेजा जाएगा।

राम रमापति बैंक भेजेगा रामलला के लिए तौफा, काशी के काष्ठ कला से तैयार हुआ रामलला के लिए खिलौना
वाराणसी के प्रसिद्ध काष्ठ कला से तैयार खिलौनों को भगवान श्री रामलला को उपहार के रूप में दिया जाएगा। राम रमापति बैंक के द्वारा यह उपहार दिए जाने का ऐलान किया गया है। प्रभु श्री रामलला के लिए भेजे जाने के लिए खिलौना का संग्रह कर लिया गया है। राम रमापति बैंक से जुड़े सुमित मल्होत्रा ने खिलौनों के बारे में बताया कि प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, ऐसे में किसी भी बालक को सबसे ज्यादा प्रिय खिलौना होता है और काशी के काष्ठ कला के खिलौने विश्व प्रसिद्ध है। यही वजह है कि काशी के इस कला से तैयार खिलौनों को अयोध्या भेजा जाएगा और बैंक की तरफ से उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

जानिए क्या है राम रमापति बैंक, प्रभु श्री राम के नाम पर जमा है 19 अरब की पूंजी
वाराणसी में स्थित देश का अनोखा बैंक राम रमापति बैंक भक्त और भगवान के आत्मीयता को दर्शाता है। राम रमापति बैंक वाराणसी में 96 साल पुराना है, जहां भक्त राम नाम की पूंजी जमा करते है। भक्तो के द्वारा 96 साल में अब तक करीब 19 अरब की राम नाम की पूंजी जमा हो चुकी है। गौरतलब है, कि अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में राम भक्त प्रभु श्री राम नाम का जाप कर रहें। वही वाराणसी का यह बैंक राम भक्तों के लिए काफी खास है और राम भक्त इस बैंक में बड़ी संख्या में पहुंच राम नाम की पूंजी जमा करते है।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी









