IPL भिड़ंत से पहले इकाना में कोहली का अभ्यास, RCB-SRH की टक्कर पर सबकी नज़र

आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में 23 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबले से एक दिन पहले 22 मई को दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया।

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली करीब आधे घंटे तक मैदान पर उतरे और जमकर पसीना बहाया। कोहली के साथ फिल साल्ट, रजत पाटीदार, रोमारियो शेफर्ड और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने भी वार्मअप सेशन के बाद बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का अभ्यास किया।

शाम 5 बजे से शुरू हुई प्रैक्टिस सेशन में सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मैदान में उतरे। एसआरएच के बल्लेबाज़ों ने पहले काली मिट्टी के पिच पर बल्लेबाज़ी की, फिर लाल मिट्टी की पिच पर गेंदबाज़ों का सामना किया। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और कप्तान पैट कमिंस अभ्यास करते नजर आए।

आरसीबी के खिलाड़ियों ने मुख्य रूप से लाल मिट्टी के पिच पर बैटिंग-बॉलिंग की तैयारी की। शाम 6:30 बजे तक आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन समाप्त हो गया और खिलाड़ी डगआउट की ओर लौट गए।

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है, ऐसे में खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की कोशिश में जुटे हैं। जहां आरसीबी विराट कोहली की अगुवाई में प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत करना चाहेगी, वहीं एसआरएच की नज़र जीत के साथ अंक तालिका में मजबूती पाने पर होगी।

Related Articles

Back to top button