
WTC Final 2023: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के टूर्नामेंट से बहार होने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे है.विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल टूर्नामेंट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 7 जून को आमने-सामने होंगी. विराट की बल्लेबाजी देख ऑस्ट्रेलिया टीम उन्हें टारगेट करना चाहेगी.
रन मशीन कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की, जिसमें कोहली नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि विराट अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के गेदबाजों के उपर बरसाने को तैयार है.ऑस्ट्रेलिया के पुर्व बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि विराट कोहली को लगता है कि वो ‘अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गए हैं’ और कहा कि उनका विकेट आगामी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सबसे अधिक बेशकीमती होगा.
पर कोहली की फॉर्म की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार बन सकती है. बता दे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली ने एक पहाड़ जैसी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया था. IPL के इस सीजन की बात करें तो कोहली काफी आक्रामक नजर आए हैं. RCB के लिए बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाकर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इस सीजन में उनके बल्ले से 6 अर्धशतक जबकि 2 ताबड़तोड़ शतकीय पारियां देखने को मिली. कोहली की फॉर्म कंगारुओं के लिए मुसीबत बन सकती है.









