Kolkata Rape Case: प्रदर्शन के बीच भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज “अभया क्लीनिक” की करी शुरुआत

Kolkata Rape Case: प्रदर्शन के बीच भी डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज "अभया क्लीनिक" की करी शुरुआत

Kolkata Rape Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप करने के बाद बर्बरता के साथ ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद कोलकाता समेत देश के दूसरे हिस्सों में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। कोलकाता में भी लंबे समय तक डॉक्टरों की हड़ताल के चलते बड़ी परेशानी का सामना मरीजों को करना पड़ रहा था। लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बात ये है कि प्रदर्शन के बीच जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन सर्विस शुरू की है। डॉक्टरों ने मरीजों को देखने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप खोले हैं। यहां मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। इन्हीं कैंप्स को डॉक्टरों ने ‘अभया क्लीनिक’ नाम दिया है।

500 मरीजों को कर चुके हैं इलाज

बता दें कि जब से ये योजना शुरू की गई है तब से लेकर अब तक जूनियर डॉक्टर्स अब तक लगभग 500 मरीजों का इलाज कर चुके हैं। इसके अलावा 4 फोन नंबर रजिस्टर कराए गए हैं। साथ ही ये नंबर सभी को दिए गए हैं ताकि किसी को भी मेडिकल एड की जरूरत पड़े तो वो तुरंत दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या साझा कर सके।

Related Articles

Back to top button