Kolkata Rape-Murder: कहां तक पहुंची जांच.. कितने किरदार….सुप्रीम कोर्ट में आज CBI देगी इन सवालों के जवाब?

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को अपने ऊपर लेने के बाद मंगलवार (20 अगस्त) को मामले की सुनवाई की थी.

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आज सुप्रीम कोर्ट में CBI को इस मामले में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले को अपने ऊपर लेने के बाद मंगलवार (20 अगस्त) को मामले की सुनवाई की थी.

जांच कहां तक पहुंची, बताएगी सीबीआई

वही सीबीआई अपनी स्टेट्स रिपोर्ट के जरिए अदालत को बताएगी कि कोलकाता रेप मर्डर केस की जांच कहां तक पहुंची है और इस अपराध में संजय रॉय अकेला आरोपी है या साजिश के पीछे और भी लोग हैं। कितने आरोपियों ने रेप-मर्डर को अंजाम दिया? फॉरेंसिंक रिपोर्ट में क्या जानकारी सामने आई? पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की क्या भूमिका है? पुलिस जांच में क्या गड़बड़ी रही?

SC ने सुनवाई में क्या कहा?

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार की सुनवाई में बलात्कार-हत्या से निपटने के तरीके पर बंगाल सरकार की तरफ से संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को फटकार लगाई. पीठ ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने में देरी के लिए अस्पताल के अधिकारियों और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की खिंचाई की और पूछा कि दाह संस्कार के तीन घंटे बाद ऐसा क्यों किया गया.

इसके अलावा, पीठ ने पीड़िता के माता-पिता को उसका शव देखने से पहले तीन घंटे तक इंतजार कराने के लिए अधिकारियों की आलोचना की. इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को आरजी कर अस्पताल प्रशासन की गंभीर खामियों को उजागर करते हुए बलात्कार-हत्या मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित कर दी थी.

Related Articles

Back to top button