Kumar Vishwas on Taimur: अपने बयानों से फिर सुर्खियों में कुमार विश्वास, सैफ-करीना पर साधा निशाना

Kumar Vishwas on Taimur: रिजवान रख लेने, उस्मान रख लेते, युनूस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी...

Kumar Vishwas on Taimur: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमुर का नाम उनके जन्म से ही विवादों का हिस्सा रहा है। कुमार विश्वास जो कि पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अपने हालिया बयान में सैफ-करीना को बेटे का नाम तैमुर रखने पर आड़े-हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं।

मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में दिया बय

दरअसल, कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद में एक निजी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में थे। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए सैफ-करीना पर निशाना साधते हुए कहा कि मायानगरी में बैठने वालों को समझना होगा कि ये देश क्या चाहता है। अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये चलेगा नहीं।

ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है: कुमार विश्वास

उन्होंने आगे कहा, रिजवान रख लेने, उस्मान रख लेते, युनूस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते, तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों का बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए। अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, याद रखना आप। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है आज।

बता दें, कुमार विश्वास ने सैफ-करीना के बेटे तैमुर अली खान की तुलना मंगोल शासक तैमुर लंग से करते हुए यह बयान दिया है।

Related Articles

Back to top button