
गाजियाबाद: मशहुर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. जो समाजिक मुद्दो पर अपना विचार रखते हैं. अयोध्या में विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारने का बयान दिया था. उस पर डॉक्टर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. उन्होनें उत्तर प्रदेश के डीजीपी पर तंज कसा है. और कहा है कि क्या DGP और यूपी पुलिस छुट्टी पर हैं. क्या लॉ एंड ऑर्डर और कोर्ट कानून गोमती में बह गया?
श्रीमान @UPGovt @dgpup आप लोग अभी हैं या शीतावकाश पर निकल लिए ? मतलब क़ानून-सरकार, अदालत, लॉ एंड ऑर्डर नामक शब्द बचे हैं कि गोमती की धार में बह गए ? https://t.co/4K9XZ4lnZh
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 23, 2023
बता दें कि अयोध्या में चर्चा में बने रहने ”जगतगुरु परमहंस आचार्य” ने एक विवादित बयान दिया था. आचार्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को गला काटने के लिए कहा था. और साथ में गला काटने वाले को 25 करोड़ इनाम की भी घोषणा की थी. इस पर मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने एक्स X पर पोस्ट किया था. जो कुमार विश्वास का X पर किया गया पोस्ट वायरल है.
दरअसल मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी पर कसा तंज है. और कहा स्वामी प्रसाद मौर्य को गला काटने की धमकी के मामले में क्या डीजीपी (DGP) और यूपी पुलिस छुट्टी पर हैं. कुमार विश्वास, क्या लॉ एंड ऑर्डर और कोर्ट कानून गोमती में बह गया?, कुमार विश्वास का X पर किया गया पोस्ट वायरल है, स्वामी परमहंस ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बयान दिया था, गला काटने वाले को 25 करोड़ ईनाम देने की बात की थी, अबतक स्वामी परमहंस पर FIR या गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है.









