Kumbh mela Prayagraj 2025 : प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी विभागों ने की मॉक ड्रिल

सभी के लिए हम यहां पूरी तैयारी करके और काफी समय से हमारी टीमें इन डिजास्टर में कैसे रिस्पॉन्स किया जाए, उसके लेकर अभ्यास कर रही थीं।

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में अब केवल दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को मॉक ड्रिल की। आयोजन स्थल और शहर के रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ये ड्रिल की गई। एनडीआरएफ अधिकारियों के मुताबिक महाकुंभ के दौरान उनकी 15 टीमें तैनात की जाएंगी।

महाकुंभ को लेकर उच्च अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा गया कि “इस बार महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में एनडीआरएफ काफी बड़े तौर पर डिप्लॉयमेंट है जैसा कि आप इस कैंप को देख रहे हैं, इस तरीके के हमारे लगभग 11 कैंप मेला क्षेत्र में हैं और मेला क्षेत्र में हमारी यहां 15 टीमें यहां तैनात रहेंगी। जितने भी प्रकार के डिजास्टर हैं, चाहे वो मैन मेड हों या नेचरल डिजास्टर हों, सभी के लिए हम यहां पूरी तैयारी करके और काफी समय से हमारी टीमें इन डिजास्टर में कैसे रिस्पॉन्स किया जाए, उसके लेकर अभ्यास कर रही थीं।

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी उत्तर मध्य रेलवे ने मेले के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की अपनी तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल की

इसके अलावा महाकुंभ को लेकर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परवेज ने जानकारी देते हुए कहा कि ये रेलवे प्रशासन और एनडीआरएफ के सहयोग से और मेडिकल डिपार्टमेंट के सहयोग से एक मॉक ड्रिल की गई है महाकुंभ से पहले और ऐसी मॉक ड्रिल आगे भी होती रहेंगीं। यहां पे हमने क्रिएट किया है एक स्टैमपीड का, जहां पे भीड़ में 5 लोग दब गए थे जिसको चेक करने के बाद हमने पता किया कि तीन पेशंट बहुत सीरियस थे और दो पेशंट सिंपल थे, तो जिनको हमने त्वरित जो है, 5 से 7 मिनट में, बगल में हमारा रेलवे हॉस्पिटल है, जहां पर टाइमली पहुंचा दिया है। पेशंट अस्पताल पहुंच चुके हैं, उनका ट्रीटमेंट स्टार्ट हो गया है और ये मॉक ड्रिल आगे भी कंटीन्यू रहेगी।

Related Articles

Back to top button