Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को लगाई फटकार, बोले- अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं…

हास्य के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन नेताओं को बदनाम करना और उनका अपमान करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।"

Kunal Kamra Controversy: कुनाल कामरा…एक स्‍टैंड-अप कॉमेडियन है…लेकिन समय-समय पर उन्होंने अपनी कॉमेडी के जरिए कुछ ऐसी बातें बोली… जो लोगों को असहज कर गई है….कई बार नाम लेकर और कई बार इशारों-इशारों में..कुनाल कामरा ने खूब कमेंट किए है.

अब एक बार फिर से कुनाल कामरा अपने अपडेट स्‍टैंड-अप कॉमेडी के जरिए कुछ ज्यादा ही विवादों में आ गए है… एक ही शो में कुनाल कई बातें बोल दी जिनकों लेकर अब बवाल मच गया है….लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे है…पूरा सोशल मीडिया अभी इसी कुनाल के कंट्र्रोवर्शियल वन डे शो की वजह पट गया है…हर तीसरा वीडियो कुनाल की ही किसी न किसी क्लिप को दिखा रहा है…

ईडी…सीबीआई और महाराष्ट्र की राजनीति और देश में चल रहे सियासी हलचलों समेत कई चीजों पर कुनाल ने अपने शो में बातें कही है…महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ऐसी बात कर कह दी की भूचाल आ गया….महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान के बाद सियासी तापमान तेज हो गया है…इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कड़ा रुख सामने आया…

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से डिप्टी एकनाथ शिंदे पर किए गए मजाक के लिए माफी मांगने की मांग की और कहा कि नेताओं के खिलाफ कोई भी अपमानजनक या अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा, “हास्य के साथ कोई समस्या नहीं है, लेकिन नेताओं को बदनाम करना और उनका अपमान करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।”

इसी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता है और इसे “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button