लेबर इंस्पेक्टर ने खींची फोटो, होटल संचालक को बालश्रम की दी धमकी

होटल संचालक के अनुसार, लेबर इंस्पेक्टर और कथित पत्रकार ने मामले को निपटाने के नाम पर 5 हजार रुपये की वसूली की। पीड़ित ने बताया कि पहले इंस्पेक्टर ने बच्चों के हाथों में समोसा खाकर उसकी फोटो ली और फिर बालश्रम का आरोप लगाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी।

कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में एक होटल संचालक ने लेबर इंस्पेक्टर पर 5 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया हैं । जिसमें लेबर इंस्पेक्टर ने होटल संचालक से बालश्रम के मामले को निपटाने के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

बता दें पीड़ित होटल संचालक का कहना है कि इंस्पेक्टर ने पहले बच्चों की समोसा खाते हुए एक फोटो खींची और फिर बालश्रम का आरोप लगाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी। इस डर से, होटल संचालक ने इंस्पेक्टर की बात मानी और मामला निपटाने के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत दी।

होटल संचालक के अनुसार, लेबर इंस्पेक्टर और कथित पत्रकार ने मामले को निपटाने के नाम पर 5 हजार रुपये की वसूली की। पीड़ित ने बताया कि पहले इंस्पेक्टर ने बच्चों के हाथों में समोसा खाकर उसकी फोटो ली और फिर बालश्रम का आरोप लगाकर उसे जेल भेजने की धमकी दी। जिसकी शिकायत होटल संचालक ने घाटमपुर पुलिस से किया।

Related Articles

Back to top button