Lakhimpur: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दावा- प्रचंड बहुमत से जीतेंगे गोला उपचुनाव

लखीमपुर के गोला विधान सभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस विधान सभा सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने सामने है.

Desk: लखीमपुर के गोला विधान सभा उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. गोला उपचुनाव सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने सामने है. कांग्रेस और बसपा ने खुद को इस चुनाव से अलग कर लिया है. इस सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना पूरा दमखम दिखा दिया है. वही सपा भी किसी मामले में पीछे नही है. दोनो पार्टियों ने जमकर इस सीट के लिए प्रचार किया है.

आज प्रचार के आखिरी दिन डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि गोला उपचुनाव हम लोग प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. हम लोगों के दावे और वादे हवा हवाई नहीं होते. अखिलेश यादव के आरोप बेबुनियाद हैं. चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम सरकार का नहीं है. मदरसों को लेकर तमाम लोग बयान वीर हैं. गरीब मुस्लिमों के बच्चे भी डॉक्टर,इंजीनियर बने है.

आपको बता दें कि इस सीट पर प्रचार के लिए बीजेपी ने मैदान में 40 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था. वही इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए खुद सीएम योगी भी कल जनसभा करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. गौरतलब है कि इस विधान सभा चुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होंगे. नतीजे 6 नवंबर को आयेंगे.

Related Articles

Back to top button
Live TV