लखीमपुर. लखीमपुर कांड में एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। विपक्ष लगातार सरकार से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी का एक पत्रकार को धमकाने का वीडियो सामने आया है। बता दें, एसआईटी (SIT) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लखीमपुर कांड एक सुनियोजित घटना थी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है।
लखीमपुर केस में आरोपों के घेरे में आए केंद्रीय मंत्री अजय टेनी ने एक पत्रकार के सवाल पर अपना आपा खो दिया। जब पत्रकार ने केन्द्रीय मंत्री से एसआईटी (SIT) जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए। टेनी ने कहा ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे।’ इसके बाद मोबाइल बंद करा दिया।
बता दें, लखीमपुर कांड की जांच कर रही एसआईटी (SIT) की जांच में खुलासा हुआ है कि चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या की घटना एक ‘सोची-समझी साजिश’ थी। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले के 13 आरोपियों में शामिल है। एसआईटी (SIT) के इस जवाब के बाद से विपक्ष भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। विपक्ष केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है।