लखीमपुर हिंसा मामले में बुधवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के लिए पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार जैन की नियुक्ति की गई है। आज इस मामले की सुनवाई दिन में करीब 11 बजे के शुरू हुई। इससे पहले हुए सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज की नियुक्ति के मामले को लेकर बुधवार को आदेश करने की बात कही थी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गठित एसआईटी की जांच पर असंतोष जताया था।
आपको बता दें, रिटायर्ड जस्टिस राकेश कुमार जैन पंजाब हरियाणा HC के पूर्व जज हैं। जांच कर रही SIT में 3 वरिष्ठ IPS अफसर शामिल है। पद्मजा चौहान, दीपेंद्र सिंह SIT में शामिल किए गए। चार्जशीट दाखिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई।
बता दें सुप्रीम कोर्ट में पहले हुए सुनवाई में चीफ जस्टिस एन वी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने एसआईटी जांच में छोटी रैंक के पुलिस अधिकारियों के शामिल होने के मुद्दे को भी उठाया था। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश काडर के उन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के नाम भी मांगे जो राज्य के मूल निवासी नहीं हैं ताकि उन्हें जांच टीम में शामिल किया जा सके।