लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है । सुप्रीम कोर्ट में याचिका पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी में लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर सिंह ने दाखिल किया है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्र टेनी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ IPC की धारा 302, 34, 149 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। याचिका में दलील दी गई कि अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर खीरी घटना के 4 दिन पहले ही किसानों को घमकी दिया था। इसलिए लखीमपुर खीरी की घटना को एक सोची समझी साज़िश के तहत अंजाम दिया गया था।