
लखीमपुर खीरी में पलिया कोतवाली पुलिस ने जंगल के बीचोबीच चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है इसमें 14 निर्मित बंदूक तमंचे ,दो अर्धनिर्मित तमंचे साथ ही 6 जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए है।
पुलिस को इस फैक्ट्री के बारे में जब खबर मिली तो इंस्पेक्टर पलिया और मझगईं चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस जंगल मे छनबीन करने पहुची जिसके बाद इस फैक्ट्री को पकड़ा गया। इस फैक्ट्री का संचालन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस फैक्ट्री में कई असलहा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए है अब तीनो को जेल भेज गया है। इस सफलता को बड़ा माना जा रहा है क्योंकि नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में ऐसी बड़ी फैक्ट्री का संचालन बेहद घातक भी हो सकता था।