
लखीमपुरी खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। स्टेट हाईवे पर गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। ये सभी कार सवार शाहजहांपुर से पलिया जा रहे थे। ये सड़क हादसा पलिया के अतरिया में हुआ है।
लखीमपुर खीरी के पलिया में बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ है। स्टेट हाईवे पर गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं लखीमपुर खीरी सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। बताया जा रहा है, PWD विभाग की लापरवाही से लखीमपुर खीरी के पलिया में सड़क हादसा हुआ है। कई शिकायतों के बाद भी PWD विभाग अंजान बना रहा है। और गड्ढा नहीं भरा गया। इस गड्ढे की वजह से आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं।









