
ललितपुर; जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. यहां खेत की बुआई करने जा रहा ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर सवार तीन किसानों की मौत हो गई. हादसे में जिन किसानों की मौत हुई है उनका नाम
साधु यादव, रामपाल, गब्बर यादव है. तीनों मृतक टोडी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. इनकी मौते चलते गांव में मातम का माहौल है.
ललितपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 4, 2023
➡️ललितपुर में हादसे में 3 किसानों की मौत
➡️ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की दर्दनाक मौत
➡️खेत पर फसल की बुवाई करने जा रहे थे किसान
➡️पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡️थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडी का मामला.#Lalitpur pic.twitter.com/gveQ1MlJH7
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना बार थाना क्षेत्र में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.









