ललितपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोन देने के नाम पर एक लाख रुपये वसूलने का आरोप

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शाखा प्रबंधक के घर से 16 लाख रुपए नगद, सोने के दो बिस्किट और जेवरात बरामद किये हैं। शाखा प्रबंधक पर कर्ज के नाम पर बैंक मित्र के माध्यम से एक लाख रुपये वसूलने का आरोप है।

सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के भ्रष्ट शाखा प्रबंधक पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने शाखा प्रबंधक के घर पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमें शाखा प्रबंधक भ्रष्ट भास्कर द्विवेदी सीबीआई के हत्थे चढ़ गया। सीबीआई के छापेमारी के दौरान भ्रष्ट शाखा प्रबंधक के घर से 16 लाख रुपए नगद, सोने के दो बिस्किट और जेवरात बरामद किया है। ये पूरा मामला ललितपुर स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है।

सीबीआई ने पूछताछ के बाद भ्रष्ट शाखा प्रबंधक को हिरासत में ले लिया। कई घंटे की कार्यवाही के बाद सीबीआई टीम मंगलवार सुबह 6 बजे ब्रांच मैनेजर को अपने साथ लखनऊ ले गई। जानकारी मिलते ही बैंककर्मियों में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button