उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक मासूम सहित 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी। जब की एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तालबेहट सीएससी और ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना के बाद सीओ सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।
ललितपुर के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत NH44 के टेटा जमालपुर गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने तिपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक मासूम समेत 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी। टक्कर के बाद मौके से कंटेनर चालक हुआ फरार। टैक्सी में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस।