
ललितपुर- उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शर्मनाक वारदात हुई है. जहां पर हैवान पिता ने मासूम बेटी के साथ ऐसी हरकत की जिससे सब सन्न रह गए है.दरअसल, बार थाना क्षेत्र धमना इलाके में हैवान पिता ने बेटी को तालिबानी सजा दी. पिता ने बेटी को बेरहमी से पीटा.
तालिबानी पिता ने बेटी को बांधकर उल्टा लटकाकर पिटाई की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर हैवान पिता पर केस दर्ज कराया है.